
मुकद्दस उमराह सफर से लौटे नायब शहर काजी मोहम्मद सादिक उस्मानी, शहरवासियों ने दी मुबारकबाद
इस्लाम धर्म की पवित्र उमराह यात्रा को अदा कर वतन लौटे नायब शहर काजी मोहम्मद सादिक उस्मानी और उनकी वालिदा मुजम्मिल बानो का रविवार को शहर में गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। डीडवाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही मोहब्बत और अकीदत से लबरेज सैकड़ों लोग उनके स्वागत को उमड़ पड़े। इसके बाद एक जुलूस के रूप में उनका काफिला मोहल्ला काजियान पहुंचा, जहां समाजजन और उलेमा-ए-कराम ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शहरकाजी रेहान उस्मानी, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुर्रशीद, सैयदान मस्जिद…