
“म्हारी बेटियां बेटों से कम है के? नागौर की बेटियों ने फुटबॉल फाइनल जीतकर रच दिया इतिहास!”
राज्य स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल चैंपियनशिप में बीकानेर को 4-2 से हराया, बेटियों ने दिलाया नागौर को गौरव “म्हारी बेटियां बेटों से कम है के?” — इस सवाल का जवाब नागौर की बालिका फुटबॉल टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे राजस्थान को दे दिया है। राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में नागौर की टीम ने बीकानेर को 4-2 से हराकर न केवल खिताब अपने नाम किया, बल्कि यह साबित कर दिया कि बेटियां जब ठान लें तो मैदान हो या मुकाम, हर…