
कुचामन सिटी में “रंगीलो सावन” कार्यक्रम की धूम:लहरिया में सजी महिलाओं ने झूलों, गीतों और नृत्य से रचाया उत्सव
सावन की फुहारों के बीच जब लहरिया में सजी महिलाएं गीतों की मिठास और झूलों की रुमानी झुनझुनाहट के साथ कुचामन सिटी के शिव मंदिर परिसर में एक साथ हुईं, तो पूरा माहौल पारंपरिक उल्लास में डूब गया। अवसर था — कुमावत महिला मंडल की ओर से आयोजित पारंपरिक सांस्कृतिक उत्सव “रंगीलो सावन” का, जिसमें महिलाओं ने अपनी कला, भावनाओं और उल्लास से एक रंगारंग संसार रच दिया। बारिश में भीगते हुए भी नहीं थमा उत्साह इस कार्यक्रम में कुमावत समाज की सैकड़ों महिलाओं ने…