रोजगार सेमिनार में दिखाया सौर क्रांति का रास्ता, कुचामन में हुआ जागरूकता और अवसरों से भरा आयोजन


कुचामन सिटी स्थित न्यू महेश्वरी भवन में सनसिटी सोलर 2.0 के तत्वावधान में एक भव्य रोजगार सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सौर ऊर्जा के महत्व, रोजगार के नए अवसरों, और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सोलर प्लांट की उपयोगिता के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में “हर घर सोलर – हर घर रोजगार” अभियान को लेकर जोर दिया गया। बताया गया कि अगर हर घर सोलर प्लांट लगाए तो बिजली बिल की बचत के साथ-साथ देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण में भी सौर ऊर्जा की बड़ी भूमिका है।

कार्यक्रम की शुरुआत सनसिटी सोलर 2.0 के डायमंड एडवाइजर लेगा सर महेन्द्र बेनीवाल (डेगाना मांझी) ने की। उन्होंने कहा,कि”आज भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है, और सोलर ही इसका समाधान है। हम सब इस क्रांति में भागीदार बनें।



जितेन्द्र शर्मा (जोधपुर) ने सौर ऊर्जा को रोजगार का स्रोत बताते हुए कहा, कि “सोलर प्लांट से आम आदमी को न केवल बिजली मिलेगी बल्कि हर क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।बनवारीलाल वैष्णव (कोटा) ने पर्यावरणीय संकट का जिक्र करते हुए कहा कि “कोयले व पेट्रोलियम पर निर्भरता घटाकर हम सौर ऊर्जा से आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं।

इस मौके पर पूरे प्रदेश से आए सनसिटी परिवार के रतनलाल मांजू (नोहर भादरा), राकेश मोहन फौजी (नोहर भादरा), दयाराम फौजी (जोधपुर), राकेश कुमार वैष्णव (इकलेरा), कैलाश पुरोहित (जालौर), पाबूराम बेनीवाल, प्रेम सुख कुमावत, गोवर्धनलाल कुमावत (कुचामन), प्रिंसिपल जयनारायण (लाडनूं), रामकिशन कुमावत (कुचामन), ओमप्रकाश जांगिड़ (भदलिया), मदनलाल चौधरी व बजरंगलाल भार्गव (रसाल), मनदीप सिंह राठौड़ व गोपाल सिंह राणा (बिचावा), गोपाल कच्छावा, राहुल सोलंकी (रसाल) आदिप्रतिनिधि मौजूद रहे



आयोजकों का स्वागत व सौर ऊर्जा की दिशा में कदम

इस सफल आयोजन के मुख्य आयोजक नाथूलाल कच्छावा (सोलर एडवाइजर, सनसिटी परिवार 2.0, कुचामन सिटी – बुडसू) ने सभी का स्वागत करते हुए कहा, कि “सर ऊर्जा केवल एक विकल्प नहीं, यह आवश्यकता है – हर व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक होकर आगे आना चाहिए।


जनप्रतिनिधियों ने भी दिखाई सक्रियता

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि “सौर ऊर्जा अपनाना सिर्फ पर्यावरण की रक्षा नहीं, यह आर्थिक स्वतंत्रता की ओर भी एक बड़ा कदम है। हर युवा को इससे जुड़ना चाहिए।

पार्षद खेताराम सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा, की “कुचामन जैसे शिक्षा नगरी में ऐसे आयोजनों से युवाओं को नया मार्गदर्शन और आत्मनिर्भरता की दिशा मिलती है। आने वाला भविष्य सोलर आधारित होगा।

इस पूरे कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं, और समाजसेवियों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की। अंत में सनसिटी सोलर 2.0 टीम ने सभी नए सोलर एडवाइजर्स का स्वागत कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



error: News 1 Rajasthan