राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी अंडर-14 बालिका फुटबॉल टीम,लाडनूं में आयोजित हुआ चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

नागौर जिले की अंडर-14 बालिका फुटबॉल टीम को आगामी राजस्थान स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार करने के उद्देश्य से लाडनूं के एस.के. गुहराय खेल मैदान पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह चैंपियनशिप 1 से 3 अगस्त तक जयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें नागौर की टीम भाग लेगी।

नागौर जिला फुटबॉल संघ के सचिव फरहत अली और उपाध्यक्ष शबीक अहमद उस्मानी ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर मारवाड़ ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सोहन चौधरी के सान्निध्य में आयोजित किया गया है। टीम को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी अकादमी के वरिष्ठ कोच शादाब उस्मानी को सौंपी गई है, जिन्होंने पहले भी कई स्कूली छात्र-छात्राओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार किया है। इस बार वह विशेष रूप से बालिकाओं को फुटबॉल की बारीकियां सिखा रहे हैं।

शिविर में जिले की चयनित बालिकाओं को मैदान पर अभ्यास करवाया जा रहा है। चयनित खिलाड़ियों में रितिका, प्रीति, अक्षिता, अमृता, रुचिका, अनुराधा डूडी, राधिका स्वामी, गायत्री गोदारा, मधु कंवर, वीणा खिलेरी, अंजलि, मोनिका जांगिड़ और ममता मेघवाल शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी जहां शादाब उस्मानी संभाल रहे हैं, वहीं प्रबंधन का कार्य राजेश कुमार गढ़वाल निभा रहे हैं। महिला सहायक के रूप में सरिता जी भी टीम के साथ मौजूद हैं। शिविर की सफलता और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सिग्मा साइंस अकादमी के डायरेक्टर अरफात अली, रामाकिशन, अब्दुल मजीद, जाकिर अली, बजरंग सिंह राठौड़, अजीत सिंह, कौशलेश पुनिया, सफेद खां और अमानुल्ला सिद्दीकी सहित कई खेल प्रेमियों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

यह प्रशिक्षण शिविर न सिर्फ खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत बना रहा है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास से भरकर राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी कर रहा है।

error: News 1 Rajasthan