
इंसानियत की मिसाल: नूर मोहम्मद राव का नेक क़दम बना मुसाफ़िरों के लिए राहत”
कुचामन सिटी में समाजसेवा और इंसानियत की एक शानदार मिसाल सामने आई है। भामाशाह नूर मोहम्मद पुत्र इकबाल राव ने छीपा वेलफेयर सोसायटी की प्रेरणा से कुचामन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने में आरामदायक बेचें लगवाकर एक सराहनीय कार्य किया है। इस नेक पहल का उद्देश्य यात्रियों को बैठने की बेहतर सुविधा देना है, खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को यात्रा के दौरान राहत पहुंचाना। इस अवसर पर छीपा वेलफेयर सोसायटी के सदर मोहम्मद इकबाल भाटी ने नूर मोहम्मद…