
बदबूदार पानी से त्रस्त शेरानी आबाद: पीएचईडी की लापरवाही से ग्रामीणों की सेहत से खिलवाड़ !
शेरानी आबाद कस्बे में पीएचईडी विभाग की घोर लापरवाही के चलते ग्रामीणों को लगातार गंदा, बदबूदार और बीमारियां फैलाने वाला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि मदीना मोहल्ला समेत कई इलाकों में पिछले 20 दिनों से सप्लाई होने वाला पानी न सिर्फ पीने लायक नहीं है, बल्कि उसे छूने तक से बदबू आने लगती है। सड़ांध मारता पानी और बेपरवाह विभाग ग्रामीणों का कहना है कि गांव की मुख्य पेयजल पाइपलाइन में 70 से 80 जगहों…