राष्ट्रीय अधिवेशन में कुचामन के हर्षित अग्रवाल हुए सम्मानित — गौभक्त की उपाधि से नवाजे गए
नागौर में आयोजित कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन में हुआ सम्मान, संतों से मिला आशीर्वाद

नागौर स्थित विश्वस्तरीय गौ चिकित्सालय में आयोजित कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन में कुचामन सिटी के समाजसेवी हर्षित अग्रवाल को गौभक्त की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर देशभर से हजारों की संख्या में कामधेनु सैनिक, गौसेवक और संत-महात्मा उपस्थित रहे

गौसेवा के क्षेत्र में निरंतर समर्पित कार्यों को देखते हुए हर्षित अग्रवाल को मंच पर माल्यार्पण कर गौभक्त की उपाधि से विभूषित किया गया। इस सम्मान के साथ उन्हें संत महापुरुषों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ, जो उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
कार्यक्रम में देशभर से आए गौसेवकों के बीच गौपालन, संरक्षण और संवर्धन जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं और उनका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में सम्मान पाकर हर्षित अग्रवाल ने कहा कि यह उपाधि उनके लिए नहीं, बल्कि उस सोच और सेवा के लिए है जो समाज को गौसेवा से जोड़ती है। वे आगे भी गौमाता के संरक्षण और सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।