
“पहली बार किसी आईपीएस ने डीडवाना की जनता से इस तरह किया सीधा संवाद —सुनी आमजन की समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा”
डीडवाना पुलिस थाने में आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब पहली बार किसी आईपीएस अधिकारी ने आमजन से इतना सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर ने पहले थाने का विस्तृत निरीक्षण किया, वहीं बाद में आयोजित CLG और शांति समिति की बैठक में खुद आमजन, गणमान्य नागरिकों, महिला सखी, ग्राम रक्षक दल और सीएलजी सदस्यों से संवाद स्थापित किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ऋचा तोमर ने थाने के रिकॉर्ड रूम, मालखाना, मेस, बैरक…