
कायमखानी हॉस्टल डीडवाना में कौमी एकता बनी उम्मीद की नई मिसाल, निर्विरोध चुनी गई नई कार्यकारिणी
कायमखानी हॉस्टल डीडवाना में बीते तेरह वर्षों से चली आ रही असमंजस की स्थिति का आज सौहार्दपूर्ण अंत हुआ। कौमी एकता, समझदारी और सहयोग की भावना के साथ प्रबंध कार्यकारिणी के सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया कार्यवाहक अध्यक्ष मुराद खान कमांडेंट की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में भंवरु खान मैनेजर को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई, जिससे आयोजन को एक आध्यात्मिक आरंभ मिला। हॉस्टल के सचिव…