
पेंशनर्स के अधिकारों की रक्षा के लिए डीडवाना में प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
राजस्थान पेंशनर्स समाज, जयपुर के निर्देशानुसार पेंशनर्स समाज की डीडवाना-कुचामन जिला शाखा द्वारा आज एक संगठित प्रयास के तहत अपने हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की गई। सुबह 11 बजे सैकड़ों पेंशनर्स पुरानी पंचायत समिति परिसर में एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेंद्र मीणा को सौंपा गया। पेंशनर्स समाज के जिला प्रवक्ता मनवर अली उस्मानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ज्ञापन केंद्र…