
“रूपपुरा में सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल: राजपूतों ने दलित दूल्हे की निकलवाई बिंदोरी!”36 कौम ने मिलकर दिया समरसता का संदेश
कुचामन सिटी के रूपपुरा गांव में रविवार को एक ऐतिहासिक और हृदयस्पर्शी घटना ने सामाजिक सौहार्द की नई इबारत लिखी। यहां राजपूत समाज ने दलित युवक मनोज मेघवाल की शादी के मौके पर दूल्हे की बिंदोरी निकालकर जातिगत भेदभाव को चुनौती देते हुए समानता का अनूठा उदाहरण पेश किया। यह आयोजन स्थानीय नेताओं, धार्मिक गुरुओं और ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसने गांव को सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बना दिया। धार्मिक प्रेरणा और सामाजिक प्रतिबद्धता का परिणाम इस पहल की नींव डेढ़ साल पहले…