
“वंदे गंगा” अभियान से जगी जल संरक्षण की चेतना: कुचामन में बावड़ी सफाई, परिण्डे, पौधारोपण और पर्यावरणीय संकल्प की प्रेरणादायक पहल!
विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशमी के मौके पर कुचामन नगरपरिषद् द्वारा “वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान” का शुभारंभ ऐतिहासिक जाव की बावड़ी से किया गया। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में पूजन, सफाई, विचार-संगोष्ठी और पौधारोपण जैसे विविध आयाम जुड़े हुए थे, जिसने आयोजन को एक जन-जागरूकता पर्व में बदल दिया। नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “जल ही जीवन है, लेकिन हम इसे जितनी तेजी से खोते जा रहे…