कुचामन सिटी के मशहूर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. हरीश कुमावत द्वारा संचालित फिजियो हॉस्पिटल में रविवार को आयोजित निःशुल्क हड्डी जांच शिविर में बड़ी तादाद में लोग, लाभान्वित हुए । इस शिविर में 205 लोगों की बीएमडी (हड्डी घनत्व जांच) की गई, जिसमें से लगभग 90% लोगों में हड्डियों की कमजोरी पाई गई—जो एक चौंकाने वाला आंकड़ा है।
इसके साथ ही 159 लोगों की हीमोग्लोबिन व ब्लड शुगर जांच, 80 लोगों का ब्लड प्रेशर और 105 लोगों की मोटापे से जुड़ी बीएमई जांच की गई।

इससे पहले शिविर का शुभारंभ जिला प्रमुख भागीरथ लौरा, महिला मंडल अध्यक्ष बरखा रानी जैन, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कलावती गट्टानी, कुमावत महिला मंडल अध्यक्ष अन्नपूर्णा कुमावत और नावा पगलया बाबा समिति अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

शिविर में जयपुर मानस हॉस्पिटल की टीम से डॉ. हेमराज खोरवाल और डॉ. प्रजापत की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध रहीं। शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ।

डॉ. हरीश कुमावत ने बताया कि हड्डी से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, और जागरूकता ही इसका समाधान है। उन्होंने सभी को कैल्शियम युक्त आहार, प्रतिदिन कम से कम 5000 कदम चलने, और नियमित बोन चेकअप की सलाह दी।
शिविर में शहर के अनेक प्रबुद्ध जन, मनोज कुमावत, आर.पी. धाकड़, गौरीशंकर गौड़, पवन कुमावत, विक्रम सिंह, अक्षित कुमावत, शिवभगवान लेब, ललित सैन, आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

डॉ. कुमावत ने यह भी जानकारी दी कि हर 90 दिन में फिजियो हॉस्पिटल में निःशुल्क हड्डी जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति पंजीकरण करवा कर लाभ उठा सकते हैं।