
205 मरीजों ने उठाया फ्री हड्डी जांच शिविर का लाभ
कुचामन सिटी के मशहूर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. हरीश कुमावत द्वारा संचालित फिजियो हॉस्पिटल में रविवार को आयोजित निःशुल्क हड्डी जांच शिविर में बड़ी तादाद में लोग, लाभान्वित हुए । इस शिविर में 205 लोगों की बीएमडी (हड्डी घनत्व जांच) की गई, जिसमें से लगभग 90% लोगों में हड्डियों की कमजोरी पाई गई—जो एक चौंकाने वाला आंकड़ा है। इसके साथ ही 159 लोगों की हीमोग्लोबिन व ब्लड शुगर जांच, 80 लोगों का ब्लड प्रेशर और 105 लोगों की मोटापे से जुड़ी बीएमई जांच की गई। इससे पहले…