भांवता के बुल्डक परिवार ने अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुवटी देवी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर भाँवता में एक अनोखा और प्रेरणादायक कार्य किया। परिवार ने बेजुबान पक्षियों के लिए एक विशाल पक्षी घर (बर्ड हाउस) का निर्माण करवा कर न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाया, बल्कि मानवता की भी मिसाल पेश की।
672 घोंसलों वाला पक्षी महल
मुकेश बुल्डक ने बताया कि इस पक्षी घर में कुल 672 छोटे-छोटे घर बनाए गए हैं, जहाँ परिंदे आंधी, तूफान और बारिश जैसी विषम परिस्थितियों में भी सुरक्षित जीवन यापन कर सकेंगे। यह पक्षी घर ग्रामवासियों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

शुभारंभ और जनसेवा के संकल्प
पक्षी घर का उद्घाटन वीर तेजा धाम के पुजारी श्री कुंभाराम बुलड़क, हीरालाल बाजिया, गोपालराम बुल्डक, हुक्माराम बुल्डक, रुक्मा देवी, तीजू देवी सहित बुल्डक परिवार के सदस्यों ने किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन
इस अवसर पर विनायक एजुकेशन ग्रुप द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
शिविर में कुचामन जिला अस्पताल की टीम ने 127 मरीजों की नेत्र जांच की और 130 यूनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदाताओं को विनायक ग्रुप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में नावा विधायक एवं राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी, डॉ. गोविंद चौधरी, पूरण रणवा, लाला राम अनंदा, सुल्तान सिंह, मदन कुल्डीया, देवीलाल सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राजस्व मंत्री ने रक्तदान शिविर का अवलोकन कर इसे “रक्तदान महादान” की संज्ञा दी और इस सराहनीय प्रयास की जमकर प्रशंसा की।
नौजवानों और महिलाओं में उत्साह
शिविर में युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह का संचार रहा। विनायक एजुकेशन ग्रुप के निदेशक ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया और इस सेवा कार्य को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
स्मृति से सेवा तक: एक प्रेरक पहल
स्व. श्रीमती सुवटी देवी की पुण्यतिथि को सेवा और संवेदना के रूप में मनाकर बुल्डक परिवार ने यह सिद्ध कर दिया कि यादों को अगर सेवा से जोड़ा जाए, तो वे समाज में अमिट छाप छोड़ जाती हैं।