
स्व. श्रीमती सुवटी देवी की स्मृति में पक्षी घर का शुभारंभ: बुल्डक परिवार ने पेश की अनूठी मिसाल
भांवता के बुल्डक परिवार ने अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुवटी देवी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर भाँवता में एक अनोखा और प्रेरणादायक कार्य किया। परिवार ने बेजुबान पक्षियों के लिए एक विशाल पक्षी घर (बर्ड हाउस) का निर्माण करवा कर न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाया, बल्कि मानवता की भी मिसाल पेश की। 672 घोंसलों वाला पक्षी महलमुकेश बुल्डक ने बताया कि इस पक्षी घर में कुल 672 छोटे-छोटे घर बनाए गए हैं, जहाँ परिंदे आंधी, तूफान और बारिश…