
डीडवाना के फ्रेंड्स क्लब के होनहार मिडफील्डर मुजाहिद सिद्दीकी पुत्र जाहिद सिद्दीकी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। मुजाहिद का चयन राजस्थान अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हुआ है, जो आगामी 28 अप्रैल से छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के नारायणपुर गांव में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।

मुजाहिद के साथ पूरी टीम को राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने जयपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस टीम में डीडवाना – कुचामन जिले से चयनित होने वाले मुजाहिद सिद्दीकी इकलौते खिलाड़ी हैं, जो मिडफील्ड की कमान संभालेंगे।

राजस्थान फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 8 अप्रैल से विद्याधर नगर फुटबॉल स्टेडियम, जयपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें कोच नरेंद्र कुमार एवं श्याम सुंदर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की।
नागौर जिला फुटबॉल संघ के सचिव फरहत अली ने मुजाहिद के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मुजाहिद की मेहनत और खेल के प्रति समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। हमें विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेगा।”

संघ के जिला उपाध्यक्ष शबीक अहमद उस्मानी ने भी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “राजस्थान टीम इस बार दमदार प्रदर्शन करेगी और हमें गर्व है कि डीडवाना का बेटा मुजाहिद उसमें अहम भूमिका निभा रहा है। हम चयनकर्ताओं और राजस्थान फुटबॉल संघ के आभारी हैं जिन्होंने योग्य खिलाड़ियों का चयन किया।”

मुजाहिद सिद्दीकी की इस उपलब्धि से डीडवाना सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है और खेलप्रेमियों को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। मुजाहिद सिद्दीकी की यह उपलब्धि ना केवल उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि छोटे शहरों और कस्बों से भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाएं चमक सकती हैं।

