कुचामन में जीव दया सेवा समिति ने शुरू किया शीतल जल मंदिर, समिति ने गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों ने जीता दिल

जीव दया सेवा समिति कुचामन सिटी द्वारा रविवार को सामाजिक सेवा और पशु कल्याण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत शाकंभरी माता गौशाला, स्टेशन रोड पर गौमाता को हरा चारा खिलाने और चींटियों को कीड़ी नाल में अन्न अर्पण से हुई। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के तहत बुढसू रोड पर पौधों को टैंकर से पानी पिलाया गया, और हनुमानपुरा से पदमपुरा रोड के 5 किमी जंगल क्षेत्र में वन्य जीवों के लिए पानी की…

Continue reading
error: News 1 Rajasthan