
“राष्ट्रीय स्तर पर चमके YKP स्कूल के सितारे, इंडियन चोकबॉल फेडरेशन की वार्षिक बैठक में हुआ भव्य सम्मान”
इंडियन चोकबॉल फेडरेशन की वार्षिक बैठक आज नागौर के कामधेनु एजुकेशन ट्रस्ट में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के पदाधिकारियों, राज्यों के सचिवों और अध्यक्षों की उपस्थिति रही। इस विशेष अवसर पर YKP (Youngest) School के होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि IPS / ADGP एम.एफ. फारूकी और इंडियन चोकबॉल फेडरेशन की राष्ट्रीय सचिव डॉ. रश्मि विज ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और…