
बरखा जैन और ज्योति मोर के नेतृत्व में कुचामन विकास महिला मंच की नई कार्यकारिणी गठित, नई कार्यकारिणी ने दिलाया महिलाओं के लिए कुछ ‘खास’ करने का भरोसा
पूर्व पार्षद बरखा जैन को सामाजिक संस्था कुचामन विकास समिति की महिला मंच का अध्यक्ष के रूप में चुना गया है । मंगलवार को कुचामन विकास समिति की महिला ईकाई “कुचामन विकास महिला मंच” की नव निर्वाचित कार्यकारिणी (सत्र 2025-28) का गठन पूर्व अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा मंत्री की अध्यक्षता में हुआ । विकास भवन के बॉम्बे हॉल में संपन्न कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जहां सर्वसम्मति से बरखा रानी जैन को मंच की अध्यक्ष, एवं ज्योति मोर को सचिव पद…