पूर्व सांसद ईडवा ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात, विकास व जन समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा


राजसमंद के पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपालसिंह ईडवा ने रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान, विशेषकर मारवाड़ क्षेत्र में डबल इंजन सरकार द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

ईडवा ने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और राज्य में तेज़ी से हो रहे बदलावों की सराहना की। इस सौहार्द्रपूर्ण भेंट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगठनात्मक मुद्दों के साथ राजनीतिक विषयों पर भी विचार-विमर्श किया।

पूर्व सांसद ने डेगाना, मेड़ता और राजसमंद क्षेत्र की प्रमुख जन समस्याओं, आधारभूत ढांचे की ज़रूरतों और क्षेत्रीय विकास से जुड़े अहम मुद्दों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इन विषयों पर गंभीरता से विचार कर उचित कदम उठाएगी।

error: News 1 Rajasthan