
दहेज नहीं, दुआएं चाहिए”: कुचामन में डॉ. नाजिल और सना की सादगीभरी शादी बनी समाज के लिए मिसाल
आज के दौर में जहां शादियों को दिखावे और फ़िजूलखर्ची का प्रतीक माना जाने लगा है, वहीं कुचामन सिटी से एक प्रेरणादायक मिसाल सामने आई है। यहां खान मोहल्ला निवासी डॉ. नाजिल कुरैशी और फतेहपुर निवासी सना के निकाह को एक सादगीपूर्ण, दहेजमुक्त और आदर्श समारोह के रूप में संपन्न किया गया। इस विवाह ने न केवल समाज को सोचने पर मजबूर किया बल्कि दहेज प्रथा और फिजूलखर्ची के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी दिया। दहेज नहीं, सिर्फ मेहमाननवाज़ी स्वीकार कीइस प्रेरणादायक निकाह में ना…