
ग्रामीणों का विरोध: पंचायत परिसीमन को लेकर कलेक्टर के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
कुचामन सिटी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम त्रिसिंगियां, हनुमानपुरा, सरगोठ और जोरपूरा नगर के ग्रामीणों ने मंगलवार को एकजुट होकर डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर के कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर पंचायत पुनर्गठन एवं परिसीमन को लेकर विरोध जताया और अपनी मांगों को एडीएम महेंद्र मीणा के माध्यम से कलक्टर को सौंपा। ग्राम पंचायत सरगोठ-पदमपुरा का परिसीमन विवाद ग्राम पंचायत सरगोठ-पदमपुरा को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है। समाजसेवी सुरेश गुर्जर त्रिसिंगिया ने बताया कि यदि ग्राम पंचायत…