कुचामन में दिखा ईद का चांद, सोमवार को मनाया जाएगा ईद उल फितर का पर्व

रविवार शाम को 29वें रोजे के इफ्तार के बाद जैसे ही चांद नजर आया, पूरे शहर में ईद उल फितर की तैयारियां तेज हो गईं। कुचामन की फिजाओं में खुशियों की गूंज सुनाई देने लगी। मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सदर मोहम्मद सलीम कुरैशी ने इस अवसर पर शहर के मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए एक विशेष संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “आज रविवार की शाम ईद का चांद नजर आ गया है और इसी के साथ यह तय हो गया कि सोमवार को पूरे उमंग और उल्लास के साथ ईद उल फितर का पर्व मनाया जाएगा।”

ईद की नमाज और विशेष कार्यक्रम

ईद उल फितर की मुख्य नमाज सोमवार सुबह 8 बजे शहर की ईदगाह में अदा की जाएगी। इस विशेष मौके पर मिर्जा मस्जिद के पेश इमाम अब्दुल वाहिद नईमी नमाज अदा कराएंगे। सफाई व्यवस्था से लेकर सुरक्षा इंतजामों तक प्रशासनिक स्तर पर भी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

मुबारकबाद और उल्लास का माहौल

चांद नजर आते ही पूरे शहर में मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया। लोग एक-दूसरे को मिलकर और फोन पर ईद की शुभकामनाएं देने लगे। बाजारों में रौनक बढ़ गई, बाजारों में दुकानों और कपड़ों के शोरूम में देर रात तक चहल-पहल देखी गई। बच्चों की खुशियों का तो कोई ठिकाना ही नहीं था।

ईद उल फितर सिर्फ एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और इंसानियत की मिसाल है। इस दिन लोग गिले-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं, गरीबों और जरूरतमंदों को दान देते हैं और समाज में सौहार्द का संदेश देते हैं।

News1rajasthan की पूरी टीम की जानिब से आप सभी को ईद मुबारक!

error: News 1 Rajasthan