
कुचामन में दिखा ईद का चांद, सोमवार को मनाया जाएगा ईद उल फितर का पर्व
रविवार शाम को 29वें रोजे के इफ्तार के बाद जैसे ही चांद नजर आया, पूरे शहर में ईद उल फितर की तैयारियां तेज हो गईं। कुचामन की फिजाओं में खुशियों की गूंज सुनाई देने लगी। मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सदर मोहम्मद सलीम कुरैशी ने इस अवसर पर शहर के मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए एक विशेष संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “आज रविवार की शाम ईद का चांद नजर आ गया है और इसी के साथ यह तय हो गया कि सोमवार को पूरे उमंग और…