ग्राम पंचायत सरगोठ के पुनर्गठन को यथावत रखने की मांग

कुचामन सिटी की ग्राम पंचायत सरगोठ के पुनर्गठन को लेकर सरगोठ, त्रिसिंज्ञा, जोरपुरा नगर और हनुमानपुरा के ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने अपनी मांग में कहा कि पूर्व में सरगोठ पदमपुरा ग्राम पंचायत में सरगोठ, पदमपुरा, मांगलोदी, त्रिसिंज्ञा, ठठाणा और हनुमानपुरा राजस्व ग्राम सम्मिलित थे। अब बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए सरगोठ, त्रिसिंज्ञा, जोरपुरा नगर और हनुमानपुरा को मिलाकर नई पंचायत सरगोठ का गठन किया गया है, जो पूरी तरह से सही निर्णय है।

ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों की कुल आबादी 2852 है, जो एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत के लिए उपयुक्त है। ऐसे में इस नए पुनर्गठन को यथावत रखा जाना आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि ग्राम पंचायत सरगोठ के वर्तमान पुनर्गठन को बरकरार रखते हुए कोई बदलाव न किया जाए।

ग्रामवासियों ने उपखण्ड अधिकारी से इस संबंध में उचित निर्णय लेने की अपील की है, ताकि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके।


error: News 1 Rajasthan