ईद उल फितर पर्व को लेकर कुचामन शहर में तैयारियां जोरों पर हैं । इसी सिलसिले में रविवार को गुलाब बाड़ी स्थित मदरसा इस्लामिया सोसायटी बालिका विद्यालय भवन में संचालित सोसायटी के कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के सदर मोहम्मद सलीम कुरैशी ने की, जिसमें ईद की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

चांद दिखाई देने पर तय होगी तारीख
बैठक में मोहम्मद सलीम कुरैशी ने जानकारी दी कि ईद उल फितर का पर्व इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार चांद दिखाई देने पर निर्भर करता है। अगर 30 मार्च की रात चांद नजर आ जाता है तो ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी, अन्यथा यह 1 अप्रैल को होगी।

सुबह 8 बजे होगी ईद की नमाज
बैठक में तय किया गया कि कुचामन सिटी में ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 8 बजे अदा की जाएगी। इस दौरान ईदगाह में विशेष इंतजाम किए जाएंगे, ताकि लोग सुगमता से नमाज अदा कर सकें। ईद की नमाज के लिए पेश इमाम अब्दुल वाहिद नईमी, मिर्जा मस्जिद, पलटन गेट से जुलूस के रूप में सुबह साढ़े 7 बजे रवाना होंगे ।

सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील
बैठक में सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने सभी से पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। साथ ही, प्रशासन से भी यह अनुरोध किया गया कि ईद के मौके पर यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें बाजारों की सफाई व्यवस्था, छीपा मोहल्ला में सड़क निर्माण, बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गई। सोसायटी ने नगर प्रशासन से अनुरोध किया कि ईद से पहले प्रमुख बाजारों और मस्जिदों के आसपास स्वच्छता और सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए और ईदगाह तक जाने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण कराया जाए ।

बैठक में सोसायटी के सचिव मास्टर इकबाल भाटी, कोषाध्यक्ष इस्माइल शाह , पूर्व सदर सलीम मणियार, पूर्व नायब सदर हबीब सोलंकी,,सह सचिव इमरान देवड़ा, कामरेड अब्बास खान, पार्षद अय्यूब शेख, हारून कारीगर,इस्लामुद्दीन जोया ,एडवोकेट अय्यूब अली ,मिजाज रंगरेज,जावेद कलाल, नासिर रंगरेज, हारून शेख, दराब खान, उपस्थित रहे।