राम जन्मोत्सव पर हिंदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी । ये रैली कुचामन डूंगरी के बालाजी से शुरू होगी जो कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी ।

रैली की रूपरेखा बनाने और आयोजन की तैयारियों के संबंध में आज कुचामन के डूंगरी के बालाजी में विशेष बैठक आयोजित की गई । बैठक में हिंदू युवा वाहिनी के समस्त पदाधिकारीयो को वाहन रैली को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए और जिम्मेदारियों दी गई,।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल कुलडिया, तहसील अध्यक्ष रवि भार्गव, नगर अध्यक्ष रूप सिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री अनिल काला, बजरंग लाल जांगिड़, अंकित शर्मा कूकनवाली, चैनसुख गुर्जर, कुलदीप सिंह आसपुरा, सौरभ गॉड, नरेंद्र राजपुरोहित, राम सिंह, कमल पारीक, विकास सोनी, मुकेश कुमावत, नरेंद्र दायमा, आदि वाहिनी के सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
