शहीद दिवस पर शहादत को किया नमन

देशभर में आज शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद किया जा रहा है । इसी सिलसिले।में कुचामन सिटी के सीकर बाई पास स्थित भगत सिंह सर्किल पर शहीद दिवस मनाया गया और देश के तीन वीर सपूतों शहीद भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अमर शहीदों को याद किया गया।

लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी और राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक और भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता और युवाओं ने शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

डॉ मंडावरिया ने कहा कि शहीदों ने बिना अपनी जान व घर की परवाह किए देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।इस मौके पर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया, तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया, युवा नेता कमलकांत डोडवाडिया, पीयूष योगी, लोकेंद्र सिंह, राहुल योगी, चरण सिंह, अजय-विजय बिजारणिया,रामूराम महला, मनोज सोलंकी, महावीर तेतरवाल, लादूराम डोडवाडिया सहित राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक कुचामन सिटी के जिला अध्यक्ष गोविंद लाल मंडावरिया, ब्लॉक अध्यक्ष बजरंग लाल, जसराना, कैलाश उमरिया, लोकेश नरनोलिया ओमप्रकाश खोरवाल, दीपक झाला, और एलबीएस शिक्षण संस्थान के छात्र और भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों ने सदैव देशहित के कार्य करने का संकल्प लिया

error: News 1 Rajasthan