जानिए, जकात पर सबसे पहला हक किसका होता है ?

डीडवाना में क्षेत्रीय उलमाओं और मस्जिदों के पेश इमाम की एक अहम बैठक शहर काजी रेहान उस्मानी की सदारत में मोहल्ला काजियान में आयोजित हुई । डीडवाना के चीफ शहर काजी रेहान उस्मानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माहे रमजान इबादत और परहेजगारी का महीना है, रोजा हर बालिग ,मर्द और औरत पर फर्ज है ,बिना किसी शरई जरूरत के रोजा तर्क करना गुनाह है, काजी उस्मानी ने कहा कि माहे रमजान में फ़ितरा अदा करना वाजिब है और ये इस साल…

Continue reading
error: News 1 Rajasthan