कुचामन सिटी के मोहल्ला व्यापारियान निवासी मोहम्मद असलम और शमीम बेगम के महज 6 वर्षीय पौत्र आहिल रजा कुरैशी ने रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखकर सभी को चौंका दिया। इतनी कम उम्र में उसका यह संकल्प देखने लायक था।

परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने भी उसकी हिम्मत की सराहना की। आहिल के पिता अल्ताफ कुरैशी और अम्मी फरीदा बेगम के मुताबिक, आहिल ने खुद ही रोजा रखने की इच्छा जताई थी और पूरे दिन बिना पानी व भोजन के रहकर इबादत की।

रोजा मुकम्मल होने पर आहिल ने पूरे परिवार के साथ बैठकर देश में अमन चैन और सौहार्द के लिए दुआएं की ,इसके बाद सबने इफ्तारी की । रोजा खोलने के बाद मगरीब की नमाज अदा की । इसके बाद बाद परिवारों वालों ने आहिल को माला पहनाकर हौसला अफजाई की ।

मासूम की धार्मिक आस्था और संयम को देखकर सभी प्रभावित हुए। क्षेत्रवासियों ने इसे प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह अगली पीढ़ी में सब्र और आस्था की भावना को दर्शाता है।
