जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी की नावां विधानसभा कार्यकारिणी का गठन, आनन्द डोडवाड़िया बने अध्यक्ष

जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की जिला डीडवाना- कुचामन कार्यकारिणी का विस्तार कर नावां विधानसभा की कार्यकारी कार्यकारिणी का गठन करने के लिए बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष ओमाराम नेत्रा ने प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल के निर्देशानुसार जिले में होने वाले प्रथम जिला स्तरीय जाट कर्मचारी स्नेह मिलन समारोह की तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में जिला महासचिव उप निदेशक डॉ हरीराम चोटिया के प्रस्ताव पर तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें तहसील संरक्षक रूपाराम ताखर, अध्यक्ष आनंदराम डोडवाड़िया, कोषाध्यक्ष भँवरलाल…

Continue reading

6 वर्षीय आहिल रजा ने रखा जीवन का पहला रोजा,सब ने दी मुबारकबाद

कुचामन सिटी के मोहल्ला व्यापारियान निवासी मोहम्मद असलम और शमीम बेगम के महज 6 वर्षीय पौत्र आहिल रजा कुरैशी ने रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखकर सभी को चौंका दिया। इतनी कम उम्र में उसका यह संकल्प देखने लायक था। परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने भी उसकी हिम्मत की सराहना की। आहिल के पिता अल्ताफ कुरैशी और अम्मी फरीदा बेगम के मुताबिक, आहिल ने खुद ही रोजा रखने की इच्छा जताई थी और पूरे दिन बिना पानी व भोजन के रहकर इबादत की।…

Continue reading
error: News 1 Rajasthan