
रमजान माह में मासूम बच्चे भी नहीं रोजा रखने में पीछे,सात साल की समीना और छः साल के जुनैद ने रखा पहला रोजा
रमजान माह में मासूम बच्चे भी नहीं रोजा रखने में पीछे सात साल की समीना और छः साल के जुनैद ने रखा पहला रोजा देश में अमन – चैन और सद्भाव की मांगी दुआएं इस साल रमजान के पवित्र महीने के दौरान मासूम बच्चों में भी रोजे रखने का जुनून देख जा रहा है । इसी सिलसिले में कुचामन सिटी के मोहल्ला लुहारान निवासी मौलाना आशिक अली की सात वर्षीय बेटी समीना ने भीं शुक्रवार को रमजान माह के पहले जुमे के दिन अपने जीवन…